राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने जीता सीकर का 'रण', भाजपा बोली- हम मजबूती से लड़े - Sikar city council election

सीकर में नगर परिषद चुनाव में हारने के बाद भाजपा के नेताओं का कहना है कि सीकर हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है. यही कारण रहा कि भाजपा यहां जीतने में कामयाब नहीं हुई. हालांकि हमारी पार्टी ने मजबूती से कांग्रेस का मुकाबला किया.

नगर परिषद चुनाव परिणाम,Sikar city council election

By

Published : Nov 19, 2019, 5:38 PM IST

सीकर.नगर परिषद के चुनाव में 65 वार्डों में कांग्रेस को 37 वार्डों में जीत हासिल हुई है और उसे पूर्ण रूप से बहुमत मिल चुका है, जबकि भाजपा को महज 18 सीटें ही मिली हैं. चुनाव के नतीजों के बाद ईटीवी भारत ने सीकर में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम रणवा और नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने मजबूती से चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला किया यह बात अलग है कि हम यहां जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुए.

सीकर नगर परिषद में बोर्ड बनाने से नाकाम रही भाजपा

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: सीकर और नीमकाथाना में कांग्रेस की धाक बरकरार, खाटूश्यामजी पालिका में भाजपा का दबदबा

वहीं हरिराम रणवा ने कहा कि सीकर नगर परिषद में हमेशा से ही आजादी के बाद से ही कांग्रेस का बोर्ड रहा है और पार्षद के चुनाव में स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी रहते हैं. इस वजह से हम यहां सफल नहीं हुए.नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि जिस तरह 5 साल में हमने कांग्रेस की विफलताओं को जनता के सामने रखा है. हम आगे भी शहर के विकास के लिए कांग्रेस के बोर्ड का जमकर मुकाबला करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details