राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने की कवायद, दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन - सीकर दो दिवसीय शिविर

बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने और आर्थिक मंदी से निपटने की कवायद में सीकर के बैंकों ने 4 और 5 अक्टूबर को विशेष शिविर आयोजित करने का फैसला किया है. बता दें कि इस दौरान लोगों को बैंकिंग सेक्टर से जोड़कर लोन देने पर जोर दिया जाएगा. जिससे कि रिटेल बाजार और प्रॉपर्टी करोबार में बूम आ सके.

सीकर ताजा खबर, sikar latest news, सीकर दो दिवसीय शिविर

By

Published : Sep 30, 2019, 5:49 PM IST

सीकर.ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सेक्टर से जोड़कर आर्थिक मंदी को दूर करने और मजबूत करने के लिए बैंकों ने एक विशेष कदम उठाया गया है. जिसके तहत 4 और 5 अक्टूबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा.

सीकर में विशेष शिविर का आयोजन

बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सीकर के सभी बैंक एक साथ शिविरों का आयोजन करेंगे. इसके तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग सेक्टर से जोड़ने और ऋण वितरित करने पर जोर दिया जाएगा. जिससे कि मार्केट में पैसे का रोटेशन हो और मंदी से निपटा जा सके.

पढ़ेंः अलवर आए दिन हो रहा बदनाम, 24 घंटे में तीन दुष्कर्म के मामले आए सामने

सीकर की पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक ताराचंद परिहार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप वित्त पोषण की गति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 4 और 5 अक्टूबर को विशेष शिविरों का सीकर में सभी बैंकिंग संस्थाओं के ओर से आयोजन किया जाएगा.

इसके तहत सभी बैंक सीकर के हाट बाजार में शिविर का आयोजन करेंगे. इन शिविरों में एमएसएमई रिटेल लोन, मुद्रा लोन स्टैंड अप इंडिया और वित्त कैंप शिविरों का आयोजन होगा. साथ ही शिविर में विभिन्न संस्थानों की स्टाल भी लगाई जाएंगी जिससे कि लोगों को ज्यादा ज्यादा लोन मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details