सीकर.लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद धीरे-धीरे अब लोगों ने कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना कम कर दिया है. इसी वजह से जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. एक दिन पहले ही 42 नए मरीज सामने आए थे. इसको देखते हुए अब प्रशासन ने भी एक बार फिर सख्ती की तैयारी कर ली है और कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.
सीकर शहर में काफी लोग बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा सकते हैं. साथ ही दुकानदार भी इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बाजारों में भीड़ बढ़ रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही है. इसी वजह से कोरोना का विस्फोट हो रहा है. जिले में अब तक 833 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं.