राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सराहनीयः दिव्यांग युवतियों के लिए जयपुर में रुकवाई हावड़ा जा रही Special Train...जानें क्यों - सीकर जिला प्रशासन

सीकर जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों की मानवीयता की वजह से दो दिव्यांग युवतियां अपने घर अहमदाबाद पहुंच सकेंगी. अधिकारियों ने प्रयास कर सीकर से हावड़ा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को इनके लिए जयपुर में रोकने की व्यवस्था करवा दी और वहां पर रेलवे के अधिकारी इनको अहमदाबाद पहुंचाएंगे.

सीकर की खबर  sikar administration  sikar news  disabled women news  दिव्यांग युवतियां  howrah special train
जयपुर में रुकवाई हावड़ा जा रही Special train

By

Published : May 29, 2020, 3:09 PM IST

सीकर.सीकर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार दोपहर में पश्चिम बंगाल के मजदूरों को लेकर ट्रेन रवाना हुई. इस ट्रेन में जब मजदूरों को बिठाया जा रहा था, उसी वक्त एक युवक और दो दिव्यांग युवतियां यहां पहुंची. इन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण को बताया कि इन दोनों युवतियों को अहमदाबाद जाना है और रात को जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद जाएगी, उसका इनके पास टिकट भी है. लेकिन सीकर से जयपुर तक जाने की कोई व्यवस्था नहीं है और दो युवक साथ में था वह किसी तरह उन्हें जयपुर छोड़कर आने वाला था.

जयपुर में रुकवाई हावड़ा जा रही Special train

दोनों दिव्यांग युवतियों को देखने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने रेलवे के अधिकारियों से बात की. रेलवे के अधिकारियों ने भी पूरा सहयोग दिया और यह तय किया गया कि जो ट्रेन सीकर से हावड़ा जा रही है, उसे जयपुर में रोककर दोनों युवतियों को उतार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःसीकरः नाकेबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी से 120 पेटी अवैध देसी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

वहां रेलवे के अधिकारी दोनों को रिसीव करेंगे और रात को जो ट्रेन अहमदाबाद जाएगी, उसमें बिठा देंगे. क्योंकि उस ट्रेन का टिकट पहले से इन्होंने ले रखा था. इसके बाद दोनों को सीकर से ट्रेन से रवाना कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की मान्यता जरूर दिखानी चाहिए, जिससे कि असहाय लोग अपने घर पहुंच सके.

पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल

सीकर जंक्शन से शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. इस ट्रेन में सीकर से 907 मजदूरों को रवाना किया गया. इसके अलावा गंगानगर-हनुमानगढ़-चूरू और झुंझुनू से भी आए मजदूर इस ट्रेन से रवाना हुए. सीकर जिला प्रशासन का कहना है कि अब जिले में केवल नॉर्थ ईस्ट के मजदूर बचे हैं, बाकी सब जगह के मजदूरों को भेजा जा चुका है जो जाना चाहते थे उनको.

ABOUT THE AUTHOR

...view details