राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lockdown के दौरान समस्याओं का निस्तारण...प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा सीकर

कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में किए गए लॉकडाउन के दौरान आमजन की समस्याओं के निस्तारण में सीकर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा. जिला प्रशासन ने राजस्थान संपर्क पोर्टल और सरकार की हेल्पलाइन 181 पर मिली शिकायतों का समय पर निस्तारण किया और वापस लोगों का फीडबैक भी लिया.

सीकर न्यूज, sikar news,Seeker corona virus update
प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा सीकर

By

Published : Jun 9, 2020, 4:26 PM IST

सीकर.लॉकडाउन के दौरान आमजन की शिकायतों की बात की जाए तो जिले में प्रशासन ने 99 प्रतिशत से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण कर दिया. सीकर जिले में लोगों ने 6,150 शिकायतें दर्ज करवाई. इनमें से प्रशासन के पास अब केवल 36 शिकायतें लंबित हैं और बाकी सभी का निस्तारण कर दिया गया है.

प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा सीकर

शिकायतों का निस्तारण करने के बाद प्रशासन ने वापस फोन पर लोगों का फीडबैक भी लिया और लोगों से पूछा गया कि वह संतुष्ट हुए हैं या नहीं. सीकर में करीब 92 प्रतिशत लोगों ने प्रशासन को वापस फीडबैक दिया कि वे कार्रवाई से संतुष्ट पाए गए हैं. इस तरह से लोगों की संतुष्टि के मामले में सीकर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा.

पढ़ेंःआर्मी के जवान ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, प्रेम में असफल होने पर दी जान

वहीं, पहले स्थान पर प्रदेश का डूंगरपुर जिला रहा. जिला प्रशासन को जो शिकायतें मिली हैं उनमें सबसे ज्यादा शिकायतें भोजन से संबंधित थीं. यानी कि लोगों को खाने के व्यवस्था के बारे में शिकायत की गई और प्रशासन ने उनकी व्यवस्था करवा दी. इसके बाद में जो शिकायतें मिलीं वे प्रवासी लोगों के घर लौटने को लेकर थीं. इनमें से भी ज्यादातर का निस्तारण कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details