सीकर.लॉकडाउन के दौरान आमजन की शिकायतों की बात की जाए तो जिले में प्रशासन ने 99 प्रतिशत से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण कर दिया. सीकर जिले में लोगों ने 6,150 शिकायतें दर्ज करवाई. इनमें से प्रशासन के पास अब केवल 36 शिकायतें लंबित हैं और बाकी सभी का निस्तारण कर दिया गया है.
शिकायतों का निस्तारण करने के बाद प्रशासन ने वापस फोन पर लोगों का फीडबैक भी लिया और लोगों से पूछा गया कि वह संतुष्ट हुए हैं या नहीं. सीकर में करीब 92 प्रतिशत लोगों ने प्रशासन को वापस फीडबैक दिया कि वे कार्रवाई से संतुष्ट पाए गए हैं. इस तरह से लोगों की संतुष्टि के मामले में सीकर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा.