सीकर.जिले के नीमकाथाना में सीकर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने के एएसआई भंवरलाल को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. एएसआई ने मारपीट के एक मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में यह पैसा लिया था.
सीकर ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI को 15 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप - सीकर में एएसआई गिरफ्तार
सीकर एसीबी ने नीमकाथाना में एएसआई भंवरलाल को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. एएसआई ने मारपीट के एक मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में यह पैसा लिया था.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सीकर में नीमकाथाना पुलिस थाने के एएसआई को घूस लेते रंगे हाथो ट्रैप किया. एसीबी की टीम ने एएसआई भंवरलाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. एएसआई ने मारपीट के एक मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में यह पैसा लिया था.
परिवादी ने इसकी सूचना सीकर एसीबी में दी. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और उसके बाद आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. नीमकाथाना पुलिस थाने में ही उसने पैसा लिया था.
एसीबी सीकर के डीएसपी जाकिर अख्तर के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. थाने में मिले क्वार्टर में ही आरोपी एएसआई ने ये पैसे लिए. बता दें कि नीमकाथाना में एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले सदर थाने के एक हेड कॉन्स्टेबल को कुछ दिन पहले घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया था.