सीकर. जिले के खंडेला थाना इलाके के दूल्हेपुरा गांव में वर्ष 2013 में हुई नकबजनी की वारदात में 6 साल से फरार चल रहे कन्हैयालाल को खंडेला पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है. आरोपी पर दो हजार रुपए का इनाम रखा गया था.
दूल्हेपुरा नकबजनी मामले में आरोपी गिरफ्तार कन्हैयालाल सांवलपुरा शेखावतान का निवासी है. कन्हैयालाल को पप्पू उर्फ पप्पूड़ा के नाम से जाना जाता है. उसे कमरे का जंगला तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात की नकबजनी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें.यार्ड रिमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित
एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अव्वल दर्जे का नकबजन है. जो गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देता है. नकबजनी के इसी मामले में करीब एक सप्ताह पहले गिरफ्तार इसके साथी इंद्राज मीणा को खंडेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गिरफ्तार किए गए नकबजन पप्पू उर्फ पप्पूड़ा से गैंग में शामिल अन्य साथियों और वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि आरोपी के साथ उसकी गैंग में और लोग भी शामिल हैं. आरोपी को कल श्री माधोपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा.