राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : वीकेंड कर्फ्यू की शहर में सख्ती से पालना जिला प्रशासन दिखा मुस्तैद, किया शहर का दौरा - Shops sealed in Sikar

राजस्थान में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, रविवार को सीकर में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन लोगों पर सख्त दिखाई दिया. इस दौरान एसडीएम ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों की सीज किया और बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान काटा.

सीकर हिंदी न्यूज, Shops sealed in Sikar
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सीकर में दुकाने सील

By

Published : May 2, 2021, 3:08 PM IST

सीकर. राज्य सरकार की ओर से राज्य में कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए राज्य में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू की पालना की जांच करने जिला प्रशासन आज सुबह से ही मुस्तैद नजर आया. शहर के जाट बाजार, तबेला बाजार आदि का दौरा किया गया और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर तबेला बाजार में तीन दुकानों को सीज किया गया और बेवजह घूमने और बिना मास्क लगाए 12 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सीकर में दुकाने सील

सीकर एसडीएम गरिमा लाटा ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू की पालना की सुनिश्चितता के लिए शहर के स्टेशन रोड, जाट बाजार, सालासर बस स्टैंड सहित विभिन्न मार्गों का जिला प्रशासन, नगर परिषद और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों की ओर से दौरा किया गया.

इस दौरान तबेला बाजार में तीन दुकानदारों ने वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकानों को खोल रखा था जिनको हमने सील किया. वहीं बेवजह और बिना मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है.

सीकर एसडीएम गरिमा लाटा ने शहर के आमजन से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के साथ-साथ संक्रमण की वजह से हुई मौतों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है और यदि किसी को इसका साक्षात उदाहरण देखना है तो जिला मुख्यालय पर बने सांवली डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल जाकर देखें जहां पर परिजन बेड के इंतजार में मरीज को गेट के बाहर लेकर बैठे हैं.

पढ़ें-सुजानगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, CM ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

एसडीम गरिमा लाटा ने बताया कि सीकर शहर में पहले की तुलना में स्थितियां काफी भयावह हो चुकी है और यदि लोग अभी भी लापरवाही बरतते हैं तो मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद आदि महानगरों जैसी स्थिति होने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा ऐसे में हमारी आमजन से यही अपील है कि वो सरकार की ओर से जारी किए गए अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना करें क्योंकि हम नहीं चाहते कि हम कार्रवाई करें लेकिन लोगों के लापरवाह होने पर हमें सख्ती दिखानी पड़ती है.

एसडीएम गरिमा लाटा ने बताया कि हमारी ओर से की जा रही कार्रवाई लगातार शुरू रहेगी और अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से दो अन्य टीमों का भी गठन किया गया है जो कल से लगातार शहर का दौरा करेगी और अनुशासन पखवाड़े का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details