राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: रींगस में मुख्य मार्ग अवरुद्ध किए जाने पर शिवसेना का विरोध प्रदर्शन

सीकर के रींगस कस्बे में 15 सितंबर से मुख्य मार्ग अवरुद्ध किए जाने को लेकर शिवसेना ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस समस्या को लेकर संबंधित पार्षद और इससे प्रभावित लोगों ने अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी से शिकायत की है.

सीकर में विरोध प्रदर्शन, main road in Ringas

By

Published : Sep 18, 2019, 10:25 PM IST

खंडेला (सीकर). रींगस कस्बे के वार्ड नंबर 24 की गोवर्धन कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने 15 सितंबर की रात से भैरुजी मोड़ से भैरुजी मंदिर, काली माता मंदिर, भूतनाथ मंदिर और पुलिस थाना सहित कई स्थानों पर जाने वाले मुख्य मार्गो पर चार लोहे की एंगल लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर रखा है. इसके लिए संबंधित पार्षद और अन्य कॉलोनियों के लोगों ने अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी से शिकायत की है.

तीन दिन से मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने के बाद भी पालिका द्वारा संज्ञान नहीं लेने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है. लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए शिवसेना ने प्रदेश संगठन मंत्री राजू धायल के नेतृत्व में मार्ग खुलवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिवसेना पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर पालिका द्वारा एंगल हटवाकर मार्ग सुचारु नहीं करवाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

सीकर के रींगस में शिवसेना ने किया विरोध प्रदर्शन

पढ़ें: सीकर लाठीचार्ज मामलाः महापड़ाव के अगले चरण में कल चौथे दिन से माकपा नेता अमराराम करेंगे क्रमिक अनशन

विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना के प्रदेश संगठन मंत्री राजू धायल के साथ श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष विजय सिंह शेखावत, महासचिव सुनिल वर्मा, कृष्णा महरौली, चौमू तहसील सचिव जयवीर सिंह चौधरी, रामस्वरूप भडारडा, रीगंस नगर प्रभारी सुरेन्र्द सिंह शेखावत, सुशील कुमार वर्मा, भंवर सिंह, लाल चन्द सैनी और मंगल चंद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details