सीकर.स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग की है. फेडरेशन की ओर से सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर इसको लेकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
शिक्षण संस्थाओं को खोलने की मांग को लेकर एसएफआई ने किया प्रदर्शन एसएफआई की मांग है कि सरकार को अब प्रदेश में कॉलेज और स्कूल खोलने का फैसला करना चाहिए और जल्द से जल्द इन्हें शुरू करना चाहिए. एसएफआई के छात्रों ने ढाका भवन से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें-टोंक में गुर्जर समाज की हुई बैठक, अलर्ट मोड पर प्रशासन
एसएफआई के जिला अध्यक्ष महेश पालीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 8 महीने से प्रदेश में स्कूल कॉलेज बंद हैं, जबकि उसके बाद लॉकडाउन हटने के बाद सब कुछ खोल दिया गया है और बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में स्कूलों को भी शुरू करना चाहिए और वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना चाहिए. एसएफआई के छात्रों ने कहा कि स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और उन्हें इस सत्र में पढ़ाई के लिए बहुत कम समय मिलेगा. ऐसे में रिजल्ट प्रभावित होगा.