राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन...मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

सीकर में छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उपखंड मुख्यालय पर सरकारी महाविद्यालय की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन

By

Published : Jul 16, 2019, 3:01 PM IST

सीकर.जिले के दांतारामगढ़ में छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उपखंड मुख्यालय पर सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवा को ज्ञापन सौंपा.

सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन

ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले सभी उपखंड मुख्यालयों पर सरकारी महाविद्यालय खोलने का वादा किया था ,लेकिन चुनावों को 8 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतर पाई है. जिसको लेकर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला.

छात्र संगठन एसएफआई के तहसील महासचिव संतोष गुर्जर का कहना है कि ओपन मुख्यालय पर सरकारी महाविद्यालय नहीं होने के कारण 50 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर अध्ययन करने जाना पड़ता है. जिससे विद्यार्थियों को आर्थिक व शारीरिक कष्ट झेलने पड़ते हैं. विद्यार्थी निजी महाविद्यालयों की महंगी शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है.

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने शीघ्र सरकारी महाविद्यालय नहीं खोलने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा अपने वादे के मुताबिक सरकारी महाविद्यालय नहीं खुलवाया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details