राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत संगोष्ठी का आयोजन, यातायात नियमों की दी जानकारी - rajasthan news

श्रीमाधोपुर कस्बे के शिक्षक संस्थानों में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत संगोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें एसआई गिरधारी लाल ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी. वहीं सुजानगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काटे.

Road Safety Week, सड़क सुरक्षा सप्ताह
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत संगोष्ठी का आयोजन

By

Published : Feb 4, 2020, 8:51 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). कस्बे के शिक्षक संस्थानों में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत संगोष्ठी हुई. जिसमें एसआई गिरधारी लाल ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत संगोष्ठी का आयोजन

इस दौरान उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, वाहन को तय गति सीमा में चलाने, कार और बड़े वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, ओवरटैक नहीं करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करने समेत सड़क पर लगे संकेतों की पालना करने के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर थाने के रामस्वरूप, सीताराम समेत संस्थानों के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे.

पढ़ेंः धौलपुरः 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, यातायात के नियमों की दी जाएगी जानकारी

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काटे

चूरू के सुजानगढ़ में मंगलवार को 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ. ऐसे में पुलिस ने वाहन चालकों से समझाइश की और उन्हें यातायात नियमों की पालना करने की हिदायत भी दी.

डीएसपी नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर हंसराज, ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई जयसिंह ने वाहन चालकों से समझाइश करने के साथ ही उन्हें पत्रक बांटे. पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने का आग्रह भी किया.

पढ़ेंः जयपुर में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

यातायात निरीक्षक जयसिंह ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 70 चालान काटे गए हैं. जिनमें से सीट बेल्ट नहीं बांधने पर 10, बिना हेलमेट 28 और क्षमता से अधिक सवारी होने पर दो वाहनों के चालान काटे. वहीं हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा 30 वाहनों के चालान काटे गए.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details