राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बादल हटते ही घने कोहरे के आगोश में सीकर, तापमान 13.2 डिग्री

सीकर में शुक्रवार को सुबह-सुबह कई इलाकों में जबरदस्त कोहरा छाया रहा. जिले में पिछले दो-तीन दिन से बारिश का दौर जारी था और उसके बाद बादल हटते ही कोहरा छा गया. अब अगले कुछ दिन तापमान में लगातार गिरावट होगी और सर्दी का असर बढ़ेगा.

घने कोहरे के आगोश में सीकर, Seeker in the thick fog
बादल हटते ही घने कोहरे के आगोश में सीकर

By

Published : Nov 29, 2019, 8:51 AM IST

सीकर.जिले के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही घना कोहरा छा गया. दिन निकलने के साथ-साथ कोहरा और भी गहरा होता गया. ऐसे में कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शुक्रवार सुबह का तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया.

बादल हटते ही घने कोहरे के आगोश में सीकर

मौसम विभाग का कहना है कि अगर फिर से बादल नहीं आए तो अब तापमान में लगातार गिरावट होगी और अगले कुछ दिन में जबरदस्त सर्दी पड़ेगी. बता दें कि जिले का फतेहपुर इलाका सर्दियों में सबसे ठंडा होता है और तापमान माइनस में चला जाता है. माना जा रहा है कि इस बार सर्दी ने जल्द दस्तक दी है और दिसंबर के पहले सप्ताह में ही तापमान माइनस में जा सकता है.

पढ़ेंः धौलपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश से वातावरण में घुली ठंडक

बिना सिंचित खेतों में हो रही बिजाई...

जिले में पिछले कुछ दिन से हुई बारिश की वजह से जिन खेतों में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है. वहां भी सरसों की बुवाई हो रही है और किसानों के लिए यह मौसम अच्छी सौगात लेकर आया है. बिना सिंचित क्षेत्रों में ही सरसों की बुवाई हो गई और अब सर्दी में एक और मावट होने पर अच्छी पैदावार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details