राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोराना नियंत्रण कार्यों की समीक्षा के लिए सीकर पहुंचे प्रभारी सचिव - Corona virus news rajasthan

सीकर के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने रविवार को कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.

Corona virus news rajasthan, कोरोना वायरस न्यूज राजस्थान
सीकर पहुंचे प्रभारी सचिव

By

Published : Aug 2, 2020, 3:59 PM IST

सीकर.जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार रविवार को सीकर पहुंचे. यहां उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. प्रभारी सचिव ने जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की है. इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की है.

सीकर पहुंचे प्रभारी सचिव

प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और एसपी गगनदीप सिंगला सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं, और सरकार की गाइडलाइन का पालन किस तरह किया जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने जिले के डेडीकेटेड कोविड-19 की व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों से कार्यों को लेकर सवाल जवाब किए. कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम के अलावा उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली.

पढ़ें-Special: सीकर में जारी है कोरोना से जंग, रिकवरी रेट 84 प्रतिशत, Positive मामले भी कम

सचिव ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की राहत की योजनाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी सीईओ जिला परिषद जेपी बुनकर सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details