राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में कलेक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

सीकर में दिनों-दिन वैक्सीन लगवाने वालों की तादाद बढ़ रही है. जहां शुक्रवार को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई.

Collector take Corona vaccine in Sikar, सीकर में कलेक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
सीकर में कलेक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 5, 2021, 7:52 PM IST

सीकर. कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम के तहत जिले में फिलहाल 56 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. जिले में अब लगातार वैक्सीन लगवाने वालों की तादाद बढ़ रही है. सीकर के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कोरोनावायरस की वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई.

सीकर में कलेक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जिले की बात करें तो अब तक 39531 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इसके साथ-साथ 8221 लोग ऐसे हैं. जिन्होंने दूसरी डोज भी लगवा ली है. इस तरह जिले में अब तक 47000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा चुके हैं.

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी शुक्रवार को एसके अस्पताल पहुंचे और उन्होंने यहां पर दूसरी डोज लगवाई. कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन के क्षेत्र में जिले में अच्छा कार्य चल रहा है और प्रदेश के टॉप जिलों में सीकर जिला शामिल है. जिला कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों का वैक्सीन लगाने का नंबर आ रहा है, वह निश्चित तौर पर वैक्सीन लगवाए. क्योंकि इसके बाद दोबारा मौका नहीं मिलेगा.

पढ़ेंःप्रदेश में अब हाईकोर बंदियों की खैर नहीं, बेड़े में शामिल होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां

कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों के सरकारी कर्मचारियों का नंबर आ रहा है, उनको वैक्सीन लगाने के लिए पाबंद किया गया है. वैक्सीन लगवाने के कलेक्टर ने एसके अस्पताल के कुछ वार्डों का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाएं देखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details