नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना इलाके में पुलिया के नीचे चिंकारा सैनिक कैंटीन के बाहर पुलिस और पूर्व सैनिक के बीच जमकर हाथापाई करने का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व सैनिक और पुलिस कर्मी आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:हेरोइन तस्कर 'हालिया' गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए सांचौर और दरगाह शरीफ में ली शरण
बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक कैंटीन से सामान लेने के लिए आया था. तभी वह टोकन से पहले कैंटीन में जाने लगा. उसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे टोका तो पुलिसकर्मियों और पूर्व सैनिक आपस में उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद पूर्व सैनिक के बीच और पुलिस के आपस में जमकर मारपीट शुरू हो गई. सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाए और एक युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिए. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ मारपीट और राज कार्य में बांधा का मुकदमा दर्ज कराया है.
चिंकारा सैनिक कैंटीन में हंगामा बता दें, कैंटीन के बाहर भीड़-भाड़ रहती है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होती. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर पहले भी कैंटीन को सीज किया था. लेकिन उसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया, जिससे आए दिन विवाद होते रहते हैं.