सीकर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीकर में पत्रकार वार्ता में कहा, कि दिल्ली में दो विचारधाराएं चुनाव लड़ रहीं थी. एक विचारधारा वह थी जो टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन करती है और देश को तोड़ने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ वह विचारधारा थी, जो राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ रही थी और राष्ट्र के हित में चुनाव लड़ रही थी.
दिल्ली में सरकार बनाएगी भाजपा: पूनिया उन्होंने कहा, कि मुझे पूरा भरोसा है, कि दिल्ली की जनता ने राष्ट्रवाद को ध्यान में रखकर मतदान किया है और जब नतीजे आएंगे तो सबके सामने हकीकत आ जाएगी. दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी.
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सतीश पूनिया ने कहा, कि कांग्रेस के कई बड़े नेता पहले ही कह चुके हैं, कि इस कानून को लागू करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने जो बयान दिया है, उस पर मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं.
पढ़ेंः मौसम की आंख-मिचौली : कभी राहत, कभी आफत...सीकर, झुंझुनू और अलवर में यलो अलर्ट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए सतीश पूनिया ने कहा, कि मुख्यमंत्री इस कानून को लेकर गलत तरीके से विरोध कर रहे थे, क्योंकि केंद्र का बनाया गया कानून राज्य सरकारों को लागू करना पड़ता है.