राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सरकार पर भुगतान नहीं करने का आरोप - सीकर कलेक्टर

सीकर में जिला सरपंच संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. सरपंच संघ का कहना है कि लंबे समय से अटके पड़े उनके भुगतान नहीं किए जा रहे हैं.

सीकर की खबर, sikar news
सीकर में सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 11, 2021, 7:53 PM IST

सीकर.सीकर में जिला सरपंच संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. सरपंच संघ का कहना है कि लंबे समय से अटके पड़े उनके भुगतान नहीं किए जा रहे हैं इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी अभी तक पीडी खाता खोलने का आदेश वापस नहीं लिया गया है. सरपंच संघ ने ऐलान किया है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में भी वे ज्ञापन देने जाएंगे.

सीकर में सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सरपंच संघ सीकर की ओर से जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को 20 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया. सरपंच संघ अध्यक्ष हनुमान प्रसाद झाझडा ने बताया कि पूरे राजस्थान में 2 साल से राज्य सरकार का 14वें वित्त आयोग की 6500 करोड़ की किश्त नहीं दे रही है.

पढ़ेंःगुटबाजी में डूबी कांग्रेस की नैया... 1990 के बाद से लगातार झेल रही हार, इस बार तो मुखिया का दावेदार ही नहीं मिला

इसके साथ साथ पांचवें राज्य वित्त आयोग के 2964 करोड़ रुपए के आदेश मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए थे. इसके बाद भी एक भी रुपया राजस्थान और सीकर जिले की पंचायत को नहीं मिला.

सरपंच संघ का कहना है कि गुरुवार को जिला कलेक्टर को 20 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 13 फरवरी अजमेर दौरे के दौरान राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले ज्ञापन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details