राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रन फॉर यूनिटी: देश की एकता और अखंडता के लिए दौड़ा सीकर - चूरु न्यूज

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वी जयंती के मौके पर गुरुवार को सीकर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. वहीं इस दौरान सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि देश की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाई पटेल का सबसे बड़ा योगदान था. वहीं चूरू में सरदार पटेल की जयंती पर कई कार्यक्रम हुए.

Sardar Vallabhbhai Patel's 144th birth anniversary, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वी जयंती

By

Published : Oct 31, 2019, 10:56 AM IST

सीकर. शहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वी जयंती के मौके पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता कल्याण सर्किल पर एकत्रित हुए और यहां से तात्या टोपे स्मारक पहुंचे. वहां पर सरदार वल्लभ भाई पटेल और तात्या टोपे को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं इसके बाद स्टेशन रोड पर दौड़ का आयोजन किया गया.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज, होंगे कई कार्यक्रम

इस मौके पर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि देश की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाई पटेल का सबसे बड़ा योगदान था और इसलिए उनकी जयंती पर देश की एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ेः प्रदेश के 12 से अधिक शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार, रात के तापमान में भी उछाल

सीकर के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार ने देश की अखंडता को एक साथ रखने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया और जम्मू और कश्मीर को जो अलग दर्जा दिया गया था, उसे वापस लिया गया.

देश भर में हो रहे हैं आयोजन

सरदार पटेल की 144वीं जयंती को 'रन फॉर यूनिटी' के जरिए 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में भाजपा की और से मनाया जा रहा है. मोदी सरकार हिंदुस्तान को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को इस बार यादगार बना रही है.

चूरू में भी मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

चूरू. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत शहर के इंद्रमणि पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान और खिलाड़ियों ने भाग लिया.

दौड़ को जिला कलेक्टर संदेश नायक और एसपी तेजस्विनी गौतम ने इंद्रमणि पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद इस दौड़ के समापन के बाद जिला कलेक्ट्रेट में खेल स्टेडियम के खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा ने एकता की शपथ दिलाई गई.

पढ़ेः आज आपात स्थिति में नई आफत : एंबुलेंस कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, प्रदेश भर में एंबुलेंस के पहिए थमे

दो किलोमीटर की रन फॉर यूनिटी

जिला प्रशासन की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में दो किलोमीटर तक जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों, खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसके बाद में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रगान का भी आयोजन किया गया.

सरकारी स्कूलों में भी होंगे आयोजन

सरदार पटेल की जयंती पर जिले के राजकीय स्कूलों में भी विशेष बाल सभाओं का आयोजन होगा. इसी तरह जिला पुलिस की ओर से भी पुलिस लाइन में मार्च पास्ट सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया था. आज उनके जन्म दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है. इसी तरह दिन भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details