सीकर. विजयदशमी के पावन अवसर पर आरएसएस की ओर से मंगलवार को शहर में पथ संचलन निकाला गया. बता दें कि शहर में पहली बार पथ संचलन में त्रिवेणी संगम हुआ है.
सीकर में विजयदशमी पर आरएसएस का पथ संचलन शस्त्र पूजन के बाद पहला पथ संचलन बिहारी मार्ग से हुआ. दूसरा पथ संचलन पिपराली रोड से हुआ और तीसरा पथ संचलन बालूराम सैनी की गली से शुरू हुआ.बता दें कि इन तीनों का संगम 11:18 पर तापड़िया बगीची पर एक साथ हुआ.
यह भी पढे़ं : दिल्ली-मुंबई के बीच अब दोगुनी गति से चल सकेंगी ट्रेनें, कैबिनेट ने प्रस्ताव कर दिया है पास : केंद्रीय मंत्री शेखावत
इस संगम को देखने के लिए हजारों लोग उपस्थित रहे.तो वहीं पथ संचलन में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा भी की. बता दें कि गणवेशधारी स्वयंसेवक संघ ने एक साथ अपने निर्धारित समय पर अपना पथ संचलन निकाला.