श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ स्टेट हाइवे पर सोमवार शाम दो जगह सड़क हादसों में चार लोग घायल और एक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मूंडरू कस्बे से लिसाडिया की तरफ सोमवार शाम पिकअप और बाइक में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में बाईक सवार एक अधेड़ की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. घायल को जयपुर रैफर किया गया है.
मूंडरू और मऊ के पास हुआ सड़क हादसा पुलिस के अनुसार नायन निवासी रामूराम सैनी करीरी ग्राम के बडाकुआ निवासी अपने रिश्तेदार कृष्ण कुमार सैनी के साथ बाईक से अपने गांव जा रहे थे. तभी मूंडरू के पास पीकअप और बाईक में भिड़ंत हो गयी.
पढ़ेंः बेरोजगारी के कारण ही रेप और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
आनन-फानन में दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने रामूराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं कृष्ण कुमार की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. टक्कर के बाद पिकअप पलटी खा गई और चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ेंःकांग्रेस में नहीं है कोई टूट फूट, राजस्थान में कांग्रेस की मजबूत स्थिति : गहलोत
वहीं मऊ के पास दो बाइक टक्कराने से तीन लोग घायल हो गए. जिनमें से दो को जयपुर रैफर किया गया है. बता दें कि मऊ निवासी जुगल, मुकेश और मूलचन्द नायक बाईक से अपने गांव मऊ जा रहे थे. तभी मऊ ग्रीड के पास सामने से आ रही बाईक से टकरा गये. जिससे तीनों घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया गया. जहां से जुगल और मुकेश को जयपुर रैफर किया गया है.