राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस 2021: सीकर खेल स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री ने किया झंडारोहण

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला स्टेडियम में आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा झंडारोहण के लिए निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे पहुंचे और झंडारोहण किया.

Education Minister govind singh dotasra, republic day 2021
गणतंत्र दिवस 2021...

By

Published : Jan 26, 2021, 11:23 AM IST

सीकर.जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला स्टेडियम में आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा झंडारोहण के लिए निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे पहुंचे और झंडारोहण किया.

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला स्टेडियम में आयोजित किया गया...

इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली. अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा ने राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश पढ़ा. राज्यपाल का संदेश पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आमजन के हितों के लिए प्रतिबंध है और बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है. कोरोना काल में सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया है. प्रदेश की जनता को इस महामारी से बचाया है.

पढ़ें:Republic Day 2021: प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

इसके साथ-साथ आमजन को रोजगार देने के लिए सरकार लगातार प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में इस बार स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को नहीं बुलाया गया. सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए बाहरी कलाकारों को ही बुलाया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी जनहित की योजनाओं की झांकियां निकाली. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details