सीकर. जिले में धोद थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ 15 दिन में ही महिलाओं से संबंध के 2 मामले सामने आए हैं. एक में तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है जबकि दूसरे में उसके खिलाफ जांच चल रही है. लेकिन इसके पीछे की कहानी तो और भी चौंकाने वाली है.
दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ तो पुलिस में भर्ती होने से पहले ही एक मामला दुष्कर्म का दर्ज हुआ था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. लेकिन उस मामले में बरी होकर वह पुलिस में भर्ती हो गया लेकिन इसके बावजूद उसकी करतूत जारी रही. अब हाल ही में पुलिस ने उसके खिलाफ एक युवती से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.
धोद थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के मामले में अजब कहानी... पढ़ेंःरेड अलर्ट : ट्रैफिक बत्तियां गुल...बिना हेलमेट और ओवर स्पीड आम बात, देखें श्रीगंगानगर का 'रियलिटी चेक'
जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के धोद थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल सुरेश की अजब कहानी पुलिस के सामने आई है. कुछ दिन पहले धोद थाना इलाके में एक युवक ने अपने हाथ की नसें काट ली थी. उसने पुलिस को बताया कि थाने का कांस्टेबल सुरेश उसकी पत्नी को फोन करता है और उससे बातें करता है, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया.
इस मामले की जांच चल ही रही थी कि एक और महिला ने कांस्टेबल सुरेश के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया. जब इन दोनों मामलों की पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि पुलिस की नौकरी में आने से पहले भी सुरेश दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है. उसकी पहले शादी हो चुकी थी लेकिन बाद में उस पर एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया और वह जेल भी गया.
पढ़ेंःTRANSFER: गहलोत सरकार ने जारी की 43 IPS अधिकारियों की तबादला सूची...जानें कौन कहां
इसके बाद जब वह इस मुकदमे में वह बरी हो गया और उसी युवती से शादी कर ली जिसने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोपी ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. पुलिस की नौकरी में आने के बाद भी उसके खिलाफ एक साथ दो आरोप लगे हैं और दोनों ही महिलाओं से संबंधित है.
फिलहाल आरोपी कान्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामलों की जांच चल रही है. लेकिन दुष्कर्म के आरोपी का बरी होकर पुलिस में भर्ती होना और उसके बाद भी इसी तरह के मामलों में फंसना इन दिनों सीकर पुलिस में चर्चा का विषय बना हुआ है.