सीकर. कोरोना के खतरे से निपटने के लिए जहां देशभर में लोग मदद को आगे आ रहे हैं वहीं सीकर जिले में एक ट्रस्ट ऐसा है जो लोगों के साथ-साथ प्रशासन और पुलिस की मदद एक साथ कर रहा है. यह ट्रस्ट जिले के छोटे-छोटे कस्बों और गांव में भी कई जगह आइसोलेशन सेंटर बनवा रहा है. साथ ही जब भी प्रशासन को किसी मदद की जरूरत होती है तो उसमें भी ट्रस्ट पूरा सहयोग कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में रामेश्वर लाल तारा देवी बजाज ट्रस्ट ने एक छोटे से गांव में तीन बड़े आइसोलेशन सेंटर बनवाए हैं. ढाढण गांव में ट्रस्ट की तरफ से पहले भी एक बड़ी धर्मशाला और कई काम करवाए गए हैं. अब इसी गांव में तीन आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें सीकर जिले के रामगढ़ और फतेहपुर के मरीजों को रखा जा सकेगा.