सीकर.देश में चल रहे किसान आंदोलन के तहत सीकर की कृषि उपज मंडी में 23 फरवरी को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इस किसान महापंचायत की तैयारियां जोरों पर है और किसान नेताओं का दावा है कि यह अब तक के इतिहास में यह सीकर की सबसे बड़ी सभा होगी.
राकेश टिकैत की किसान महापंचायत पढ़ें- किसान नेता राजेश टिकैत राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में करेंगे किसान महापंचायत
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सीकर में किसान नेताओं ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा कि 23 फरवरी को होने वाली किसान महापंचायत को किसान नेता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे. उनके साथ किसान नेता अमराराम और योगेंद्र यादव भी होंगे. इसको लेकर सीकर की कृषि उपज मंडी में पंडाल तैयार किया जा रहा है.
किसान नेताओं ने कहा कि पंडाल में 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ-साथ बाहर भी लाखों लोग बैठ सकेंगे. उन्होंने कहा कि किसान महापंचायत में हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी शामिल होंगे. इसके साथ-साथ कई अन्य कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. बता दें, सीकर जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पहली बार किसान महापंचायत हो रही है.
राकेश टिकैत का पूरा कार्यक्रम...
- 22 फरवरी को नोहर (हनुमानगढ़)
- 23 फरवरी सरदारशहर (चूरू)
- 23 फरवरी को सीकर
- 25 फरवरी को करीरी (करौली-जिला तहसील-टोडाभीम)
- 26 फरवरी को पदमपुर (श्रीगंगानगर)
- 26 फरवरी को घड़साना (श्रीगंगानगर) में विशाल किसान महापंचायत आयोजित किए जाएंगे.