राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब होगी आर-पार की लड़ाई...बेरोजगार महासंघ का एलान- पंचायत चुनाव में करेंगे कांग्रेस का बहिष्कार - पंचायत चुनाव

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने विभिन्न भर्तियों को पूरा करने की मांग को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई का एलान किया है. महासंघ के प्रदेशभर के पदाधिकारियों और इससे जुड़े बेरोजगारों की सीकर में बैठक हुई.

Rajasthan Unemployed Integrated Federation, sikar news, rajasthan news
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने किया आर पार की लड़ाई का ऐलान.

By

Published : Nov 17, 2020, 2:54 PM IST

सीकर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने विभिन्न भर्तियों को पूरा करने की मांग को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. महासंघ के प्रदेशभर के पदाधिकारियों और इससे जुड़े बेरोजगारों की सीकर में बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तब तक हर जगह सरकार का बहिष्कार किया जाएगा.

बेरोजगार पंचायत चुनाव में करेंगे कांग्रेस प्रत्याशियों का बहिष्कार.

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि 2013 से लेकर अब तक कई भर्तियां लंबित पड़ी है. कई भर्तियां शुरू करने के लिए विज्ञप्ति भी जारी नहीं की गई. जबकि, सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिए जाएंगे. पदाधिकारियों ने कहा कि 23 नवंबर से होने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों का बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें वोट नहीं डालेंगे. साथ ही 24 नवंबर को राजस्थान एकीकृत महासंघ के बैनर तले हजारों की संख्या में बेरोजगार लोग दिल्ली जाएंगे और राहुल गांधी के आवास का घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ें:कपिल सिब्बल के बयान से कांग्रेस में भूचाल! सवाल को टालते नजर आ रहे दिग्गज नेता

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर राज्य में बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे कर रही है, लेकिन राजस्थान में उनकी सरकार है और अभी तक कोई भी नया रोजगार नहीं दिया. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी को भी अपना चुनावी वादा याद दिलाएंगे और जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक दिल्ली से वापस नहीं आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details