सीकर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने विभिन्न भर्तियों को पूरा करने की मांग को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. महासंघ के प्रदेशभर के पदाधिकारियों और इससे जुड़े बेरोजगारों की सीकर में बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तब तक हर जगह सरकार का बहिष्कार किया जाएगा.
बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि 2013 से लेकर अब तक कई भर्तियां लंबित पड़ी है. कई भर्तियां शुरू करने के लिए विज्ञप्ति भी जारी नहीं की गई. जबकि, सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिए जाएंगे. पदाधिकारियों ने कहा कि 23 नवंबर से होने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों का बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें वोट नहीं डालेंगे. साथ ही 24 नवंबर को राजस्थान एकीकृत महासंघ के बैनर तले हजारों की संख्या में बेरोजगार लोग दिल्ली जाएंगे और राहुल गांधी के आवास का घेराव करेंगे.