सीकर.केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नई शिक्षा नीति का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. सीकर में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. शिक्षक संघ का कहना है कि गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करने के लिए ये प्रयास किया जा रहा है. राजस्थान में शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों ने सीकर में रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने इसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
शिक्षक संघ का कहना है कि जिस तरह की नई नीति केंद्र सरकार की ओर से लाई गई है वो पूरी तरह से गरीब वर्ग के छात्रों के खिलाफ होगी. संगठन का कहना है कि इससे गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के नई शिक्ष नीति को लागू किया है जो सरासर गलत है.