राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के 88 ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश जारी - सीकर में इंग्लिश मीडियम स्कूल

राज्य सरकार ने प्रदेश के 88 ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले सरकार ने 76 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की थी. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने जानकारी दी है कि ये नए स्कूल इसी सत्र से शुरू होंगे.

English Medium School in Sikar, Sikar News
88 ब्लॉकों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश

By

Published : Jun 8, 2020, 10:30 PM IST

सीकर.राज्य सरकार की ओर से ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के आदेश जारी किए गए थे. इसके तहत अब प्रदेश के 88 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. इससे पहले भी सरकार ने कई ब्लॉक में इन स्कूलों की शुरुआत की है.

88 ब्लॉकों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश

पढ़ें-'खेजड़ी' के नीचे लगा मंत्री हरीश चौधरी का जनता दरबार, मनरेगा मजदूरों की सुनी समस्याएं

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सरकार ने पिछले साल राज्य के 33 जिला मुख्यालयों पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की शुरुआत की थी. इनकी सफलता के बाद सरकार ने तय किया था कि प्रदेश के 167 ब्लॉक में भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. सरकार ने पहले एक आदेश जारी किया था. जिले में 76 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी. अब सरकार ने नए आदेश जारी करते हुए 88 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल की घोषणा और की है.

जहां विवेकानंद मॉडल स्कूल नहीं हैं, वहां खुलेंगे स्कूल

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी है कि प्रदेश के जिन ब्लॉक में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल नहीं हैं. उन ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही ये नए स्कूल इसी सत्र से शुरू किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details