सीकर.राज्य सरकार की ओर से ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के आदेश जारी किए गए थे. इसके तहत अब प्रदेश के 88 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. इससे पहले भी सरकार ने कई ब्लॉक में इन स्कूलों की शुरुआत की है.
88 ब्लॉकों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश पढ़ें-'खेजड़ी' के नीचे लगा मंत्री हरीश चौधरी का जनता दरबार, मनरेगा मजदूरों की सुनी समस्याएं
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सरकार ने पिछले साल राज्य के 33 जिला मुख्यालयों पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की शुरुआत की थी. इनकी सफलता के बाद सरकार ने तय किया था कि प्रदेश के 167 ब्लॉक में भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. सरकार ने पहले एक आदेश जारी किया था. जिले में 76 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी. अब सरकार ने नए आदेश जारी करते हुए 88 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल की घोषणा और की है.
जहां विवेकानंद मॉडल स्कूल नहीं हैं, वहां खुलेंगे स्कूल
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी है कि प्रदेश के जिन ब्लॉक में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल नहीं हैं. उन ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही ये नए स्कूल इसी सत्र से शुरू किए जाएंगे.