राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने शुरू किया आंदोलन - राजस्थान के समायोजित शिक्षाकर्मी

सीकर में शिक्षाकर्मी संघ ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की. संगठन के प्रदेश संगठक यथार्थ खींची ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने का फैसला सुप्रीम कोर्ट भी दे चुका है, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने उन्हें इसका लाभ नहीं दिया.

राजस्थान के समायोजित शिक्षाकर्मी, Adjusted education workers of rajasthan
समायोजित शिक्षाकर्मी संघ ने शुरू किया आंदोलन

By

Published : Oct 15, 2020, 7:16 PM IST

सीकर. राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की है. संगठन के पदाधिकारियों ने सीकर में प्रेस वार्ता की और कहा कि उनका आंदोलन शुरू हो चुका है और अब जल्द ही प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

समायोजित शिक्षाकर्मी संघ ने शुरू किया आंदोलन

संगठन के प्रदेश संगठक यथार्थ खींची ने सीकर में प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने का फैसला सुप्रीम कोर्ट भी दे चुका है, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने उन्हें इसका लाभ नहीं दिया और सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि यह सभी शिक्षक वह है जो पहले अनुदानित शिक्षण संस्थाओं में काम करते थे और उसके बाद उन्हें सरकार में समायोजित किया गया.

पढ़ेंः प्रदेश में चोरों का आतंक बरकरार, पोकरण और सुजानगढ़ के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना

इन सब की नियुक्ति नई पेंशन स्कीम लागू होने से पहले की है इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका आंदोलन सीकर से शुरू हुआ है और अब आगे की रूपरेखा तय की जाएगी और सरकार से लड़ाई लड़ी जाएगी. उनकी मांग है कि सरकार अपनी पुनर्विचार याचिका वापस ले और उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details