सीकर. राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की है. संगठन के पदाधिकारियों ने सीकर में प्रेस वार्ता की और कहा कि उनका आंदोलन शुरू हो चुका है और अब जल्द ही प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
संगठन के प्रदेश संगठक यथार्थ खींची ने सीकर में प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने का फैसला सुप्रीम कोर्ट भी दे चुका है, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने उन्हें इसका लाभ नहीं दिया और सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि यह सभी शिक्षक वह है जो पहले अनुदानित शिक्षण संस्थाओं में काम करते थे और उसके बाद उन्हें सरकार में समायोजित किया गया.