सीकर. बुधवार को सावन की शुरुआत के साथ ही जिले के कई इलाकों में बारिश हुई थी. लेकिन, जिला मुख्यालय पर बुधवार को कम बारिश हुई थी. गुरुवार को एक बार फिर से बारिश की झड़ी लगी और जिला मुख्यालय पर अच्छी बरसात हुई. इसके अलावा कई इलाकों में अच्छी बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे.
सावन की शुरुआत होते ही सीकर में दो दिनों से जारी है बारिश
जिले में सावन माह की शुरुआत सुखद हुई है. सावन की शुरुआत के साथ ही बुधवार से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. सीकर जिला मुख्यालय सहित जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से जहां गर्मी से राहत मिली वहीं सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होता नजर आ रहा है.
किसानों के खिले चेहरे
जिले में खरीफ की बुवाई का दौर लगभग पूरा हो चुका है. फसलें उग चुकी हैं और कई जगह तो फसलें काफी बड़ी भी हो गई है. इस वजह से सावन की यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद होगी. अगर अगले कुछ दिन तक बारिश का दौर इसी तरह जारी रहता है तो जिले में अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जग सकेगी. उधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन मानसून सक्रिय रहेगा. सावन के दूसरे दिन लगातार बारिश की झड़ी लगी हुई है. गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश से सबसे ज्यादा खुशी किसानों को है वहीं कुछ इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी.