सीकर. जिले में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हैं. आसमान में बादलों के कारण सूरज के दर्शन नहीं हो पाए. जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिली है.
सीकर मे बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहावना क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से फिजा में ठंडक घुल गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनू में धूल भरी आंधी, बारिश और बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. इधर बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
मौसम के लगातार बदलाव से पिछले पांच दिन से तापमान में भी गिरावट जारी है. शेखावाटी मे पिछले दिनों का पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया था. अब रूक रूक कर हो रही बूंदाबांदी से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है , तो वहीं किसान भी खेतों की ओर निकल पड़े.
इस प्रकार रहा पहले पांच दिनों का तापमान (अधिकतम/न्यूनतम)
1. शुक्रवार - 41/29
2. शनिवार- 39/31
3. रविवार- 35/28
4. सोमवार-37/28
5. मंगलवार- 33/24