नीमकाथाना (सीकर). रेवाड़ी-फुलेरा ब्रोडगेज ट्रैक पर डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण शनिवार को पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई. हालांकि रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही बदस्तूर जारी है. पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ट्रैक सुधार कार्य तेजी से चलाया.
पढ़ें- बस्सी में बारिश के पानी में फंसे दंपति...लंबी समझाइश के बाद हुआ रेस्क्यू
तेज बारिश के कारण डाबला-निजामपुर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को मिट्टी व गिट्टी बहने से ट्रैक धंस गया. उस वक्त वहां से मालगाड़ी निकलने वाली थी. ऑफ ड्यूटी गैंगमैन ने ट्रेन के लोको पायलट को रेड फ्लैग दिखाकर ट्रेन रुकवाई. उसके बाद पांच घंटे ट्रैक बंद रहा. ट्रेनों को नीमकाथाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल स्टेशनों पर रोका गया. ट्रैक दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों को निकाला गया. रेलवे ने सुधार कार्य के लिए शनिवार को पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया.