राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः डीआरएम ने किया रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सीकर के रींगस रेलवे स्टेशन पर रेलवे डीआरएम निरीक्षण करने पहुंची, जहां उन्होंने रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा.

सीकर न्यूज, sikar news

By

Published : Sep 13, 2019, 5:46 PM IST

खण्डेला (सीकर). शुक्रवार को रेलवे डीआरएम मंजूषा जैन ने रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. रेलवे डीआरएम ने रींगस रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की बात कही और जल्द ही ट्रेन संचालन कर आमजन को सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया. रेलवे डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम राकेश शर्मा, मंडल इंजीनियर पवन यादव, सीनियर डीईई आरके शर्मा, मंडल संरक्षा अधिकारी सुभाष चंद्रा आदि ने भी रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

रेलवे डीआरएम ने रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

पढ़ें- मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

इस दौरान स्टेशन अधीक्षक एसएन पारीक ने स्टेशन व्यवस्थाओं की जानकारी दी. डीआरएम मंजूषा जैन ने निर्माणाधीन आरपीएफ थाना, उच्च श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण कार्यालय, सीढ़ियां, निर्माणाधीन रेल प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण किया और सुधार संबंधी दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें:जैसलमेर के रामदेवरा में भीषण सड़क हादसा...6 की मौत, 6 गंभीर घायल

गौरतलब है कि रेलवे डीआरएम जयपुर से सभी निर्माणाधीन स्टेशनों का निरीक्षण करती हुई सड़क मार्ग से रींगस पहुंची, उसके बाद स्पेशल निरीक्षण रेल से सीकर के लिए रवाना हो गई. वहीं कस्बेवासियों ने फुट ओवर ब्रिज निर्माण, अंडरपास निर्माण, रेलवे स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था, बिगड़ती यातायात व्यवस्था आदि समस्याओं को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर आसाराम, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नरेश कुमार, रामपाल यादव, पवन कुमार शर्मा, प्रकाश बराला, ओमप्रकाश लालू कोरखन्या, मलखान सिंह बिजारणिया, कालूराम पटेल आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details