सीकर. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में रविवार से प्रशासन की ओर से जन जागरूकता अभियान का शुरुआत की जाएगी. जिले में 10 दिन तक ये अभियान चलेगा. जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दिया जाएगा.
सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिले में 21 जून से 30 जून तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिला मुख्यालय से लेकर जिले की हर गांव और ढाणी तक लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसमें कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में और लोगों को खुद का ध्यान रखने के बारे में बताया जाएगा.