राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: रविवार से शुरू होगा जन जागरूकता अभियान, प्रशासन की बैठक हुई आयोजित

कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर सीकर जिला मुख्यालय में बैठक हुई, जिसमें ब्लॉक स्तरीय टीमें बनाई गई हैं, जो रविवार से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और उन्हें बचाव सामग्री वितरित करेंगी.

awareness campaign in Sikar, Corona in Sikar
कल से शुरू होगा जन जागरूकता अभियान

By

Published : Jun 20, 2020, 6:57 PM IST

सीकर. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में रविवार से प्रशासन की ओर से जन जागरूकता अभियान का शुरुआत की जाएगी. जिले में 10 दिन तक ये अभियान चलेगा. जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दिया जाएगा.

कल से शुरू होगा जन जागरूकता अभियान

सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिले में 21 जून से 30 जून तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिला मुख्यालय से लेकर जिले की हर गांव और ढाणी तक लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसमें कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में और लोगों को खुद का ध्यान रखने के बारे में बताया जाएगा.

पढ़ें-CM गहलोत 22 जून को करेंगे कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम की डिजिटल लॉन्चिंग

अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए. इस अभियान के तहत प्रशासन की टीमें गांव में जाएंगी और लोगों को बचाव के साथ-साथ जागरूक करने की सामग्री वितरित करेंगी. जिले भर में हर ब्लाक स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details