राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: श्रीमाधोपुर में पालिकाध्यक्ष का धरना 17वें दिन भी जारी रहा, ईओ पर लगाए गंभीर आरोप - Srimadhopur News

सीकर के श्रीमाधोपुर में पालिकाध्यक्ष का 17वें दिन भी धरना जारी रहा. दरअसल, पालिकाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के दौरान बीच हाल में बैठने की व्यवस्था को लेकर शुरू हुआ विरोध, अब अध्यक्ष और ईओ के बीच खुलकर सामने आ गया है. पालिकाध्यक्ष ने ईओ पर आरोप लगाते हुए कहा, अपने आकाओं के इशारे पर नगरपालिका की व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं.

श्रीमाधोपुर नगर पालिका  नगर पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत  धरना 17वें दिन भी जारी रहा  ईओ पर लगाए गंभीर आरोप  Serious allegations against EO  strike continued on the 17th day  Shrimadhopur Municipality  Municipality President Harinarayan Mahant  Srimadhopur News
पालिकाध्यक्ष का धरना 17वें दिन भी जारी रहा

By

Published : Apr 2, 2021, 4:51 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).श्रीमाधोपुर नगर पालिका के अध्यक्ष हरिनारायण महंत का ईओ के खिलाफ 17वें दिन भी नगर पालिका में धरना जारी रहा. पालिकाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के दिन से शुरू हुआ विवाद अब तक जारी है. ऐसे में अब पालिकाध्यक्ष और ईओ के बीच उपजा विवाद सरेआम हो गया है.

पालिकाध्यक्ष ने ईओ पर लगाए गंभीर आरोप

पालिकाध्यक्ष महंत ने ईओ पर आरोप लगाते हुए कहा, नगर पालिका की सारी व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई हैं. ईओ ने अपने आकाओं के बल पर चाह कर ही नगर की व्यवस्थाओं को बिगाड़ रखा है. मैंने संविदा कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि बोर्ड की मीटिंग बुलाकर उस पर निर्णय लिया जाए. लेकिन अपने आकाओं के बल पर ऊपर से उनकी अवधि बढ़ाकर संपूर्ण व्यवस्था को बिगाड़ रहा है. नगर पालिका में 30-35 नियमित कर्मचारी अन्य विभागों में काम करते हैं, कोई सफाई व्यवस्था नहीं करते हैं और न ही अतिक्रमणों को रोक पाते हैं, सरेआम अतिक्रमण हो रहा है. जहां रामलीला होती है, वहां भी एक मकान के चबूतरे पर दुकान बनाकर एक शराब की दुकान खुल रही है. मैंने लिखित में आदेश दिए कि इसे तुरंत हटाया जाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.

यह भी पढ़ें:श्रीमाधोपुर नगर पालिका में कुर्सी को लेकर विवाद, पार्षदों के साथ धरने पर बैठे पालिकाध्यक्ष

पालिकाध्यक्ष ने कहा, ईओ का जब तक स्थानांतरण या एपीओ नहीं होता है. तब तक यहां की कोई व्यवस्था नहीं हो सकती. मुझे शर्म के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं यहां धरने पर बैठा था, हमारे कार्यकर्ताओं ने संभागीय आयुक्त जैसे दायित्ववान अधिकारी को यहां कि स्थिति अवगत कराने के बाद भी वे वहां से सीधे ही चले गए. नगर पालिका की उनको कोई चिन्ता नहीं थी, ये भी श्रीमाधोपुर का दुर्भाग्य ही है. उन्होंने कहा, अगर ऐसा ही चलता रहा तो श्रीमाधोपुर हालात इससे भी बदतर हो जाएंगे और जो कर रहे हैं उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details