राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में महापड़ाव शुरू, माकपा नेता बोले- गोली खा कर जाएंगे या फिर फैसला करवा कर

छात्रसंघ चुनाव में लाठीचार्ज के मामले को लेकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर माकपा ने सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव शुरू कर दिया है. माकपा नेताओं ने एलान किया है कि जब तक सरकार मांग नहीं मानेगी तब तक यहां से हटेंगे नहीं. या तो सरकार गोली चलाकर उन्हें हटा दे या मांग मान ले. वहीं, भादरा विधायक बलवान पूनिया ने सरकार को सीधी चेतावनी दी है कि हम वही लोग हैं जो 13 दिन तक पड़ाव रख सकते हैं तो वसुंधरा सरकार के खिलाफ चार साल तक लड़ सकते हैं...इस लिए सरकार मुगालते में ना रहे.

sikar news, सीकर में महापड़ाव की खबर

By

Published : Sep 16, 2019, 8:15 PM IST

सीकर. लाठीचार्ज के मामले को लेकर सीकर में 15 दिन से आंदोलन चल रहा है. इससे पहले चक्का जाम और बाजार बंद किए गए थे. इसके बाद एलान किया गया था कि 16 तारीख को आर-पार की लड़ाई होगी. वहीं, सोमवार को पहले कृषि मंडी में सभा का आयोजन किया गया और इसके बाद सभी ने कलेक्ट्रेट के लिए कूच किया.

सीकर में महापड़ाव शुरू

यहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और महापड़ाव शुरू कर दिया. महापड़ाव में भादरा विधायक बलवान पूनिया भी शामिल हैं. वहीं, माडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक अमराराम और पेमाराम ने कहा कि अब यह महापड़ाव अनिश्चितकालीन चलेगा और हम फैसला करवाकर यहां से हटेंगे.

पढ़ें: घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर पर ACB का शिकंजा, फरियादी से मांगी थी 5 हजार की रिश्वत

इस दौरान विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि लाठीचार्ज की घटना की जांच की जाए. उन्होंने कहा कि हमारी मांग स्पष्ट है और मैंने इस बारे सीएम गहलोत को भी अवगत करा दिया है. पूनिया ने कहा कि सरकार मुगालते में ना रहे, हम वही लोग हैं जो वसुंधरा सरकार के खिलाफ 4 साल लड़ सकते हैं. हम वही लोग हैं जो बार-बार आपको झुका चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details