सीकर. लाठीचार्ज के मामले को लेकर सीकर में 15 दिन से आंदोलन चल रहा है. इससे पहले चक्का जाम और बाजार बंद किए गए थे. इसके बाद एलान किया गया था कि 16 तारीख को आर-पार की लड़ाई होगी. वहीं, सोमवार को पहले कृषि मंडी में सभा का आयोजन किया गया और इसके बाद सभी ने कलेक्ट्रेट के लिए कूच किया.
यहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और महापड़ाव शुरू कर दिया. महापड़ाव में भादरा विधायक बलवान पूनिया भी शामिल हैं. वहीं, माडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक अमराराम और पेमाराम ने कहा कि अब यह महापड़ाव अनिश्चितकालीन चलेगा और हम फैसला करवाकर यहां से हटेंगे.