राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहलू खान मामला फिर से पकड़ रहा तूल, सीकर में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

अलवर मॉब लिंचिंग के शिकार पहलू खान का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में पहलू खान और उनके बेटों के खिलाफ गौ तस्करी के आरोप चार्जशीट पेश होने के बाद से ही लगातार सरकार पर आरोप लग रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने प्रदर्शन किए हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सीकर में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया.

सीकर में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

By

Published : Jul 5, 2019, 8:01 PM IST

सीकर.गौ तस्करी के आरोप में भीड़ द्वारा हिंसा का शिकार हुए पहलू खान के मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है. जाट बाजार में शुक्रवार को पहलूं खान की मौत के मामले में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और इस मामले में दोबारा जांच की मांग की गई है. माकपा नेता कयूम कुरैशी के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोग जाट बाजार में इकट्ठे हुए. उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सीकर में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

कयूम कुरैशी ने कहा कि इस मामले में 2 साल बाद चार्जशीट पेश की जाती है, यह कहां तक जायज है. उन्होंने कहा कि जब पहलू खान की हत्या हुई थी, उस वक्त सभी समाजों ने और सभी राजनीतिक पार्टियों ने यह कहा था कि उनके परिवार के साथ न्याय होगा.

उन्होंने कहा कि अब इसी मामले में पहलू खान और उनके बेटों के खिलाफ गौ तस्करी के आरोप में चार्जशीट पेश की गई है तो यह कहां तक जायज है. उन्होंने दोबारा जांच नहीं होने पर प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details