सीकर.नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ सीकर में एसएफआई और डीवाईएफआई सहित विभिन्न संगठनों ने रैली निकाली. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. संगठन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार देश को बांटने का काम कर रही है.
आबिद हुसैन ने कहा कि नागरिकता रजिस्टर के जरिए सरकार उन लोगों से अब सबूत मांगे है जो हमेशा से हिंदुस्तान में रह रहे हैं. यह देश के लोकतंत्र के खिलाफ है. साथ ही कहा कि यह किसी एक धर्म का मामला नहीं बल्कि सभी लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. क्योंकि अन्य धर्मों के लोगों को भी नागरिकता साबित करनी पड़ेगी.