सीकर.जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस मौके पर शिक्षा मंत्री झंडारोहण करेंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सुबह 9 बजे झंडारोहण करेंगे. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड का रिहर्सल बता दें कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि स्टेडियम में करीब 1000 बच्चे व्यायाम का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा करीब 250 बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नामांकन भरने के लिए पहुंचे जयपुर
जिला स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा जिले के सभी उपखंड में उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम डूंगरपुर में शुरू की जा रही 15 अगस्त की तैयारियां
डूंगरपुर में भी 15 अगस्त का जिला स्तरीय कार्यक्रम लक्ष्मण मैदान में आयोजित किया जाएगा. जिसमें आयोजना मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ध्वजारोहण करेंगे. वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चें और हजारो लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके लिए पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
बता दें कि मैदान की सुरक्षा को लेकर इंटेलिजेंस और बम डिस्पोजल टीम मंगलवार को डूंगरपुर पहुंची. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी जॉन उदयपुर के विक्रमसिंह रावत के निर्देशन में स्पेशल टीम ने बम डिस्पोजल और बम डिटेक्शन उपकरण से लक्ष्मण मैदान के चप्पे-चप्पे की जांच की. बता दें कि 15 अगस्त तक मैदान में अब रात-दिन पुलिसकर्मी निगरानी रखेंगे.