राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में 119 केंद्रों पर आयोजित हुई प्री डीएलएड परीक्षा - सीकर न्यूज़

सीकर में सोमवार को 119 परीक्षा केंद्रों पर प्री डीएलएड परीक्षा संपन्न हुई. इसके लिए 21,675 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. केंद्र अधीक्षकों का दावा है कि सभी जगह परीक्षा कोरोना से संबंधित सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही आयोजित करवाई गई है.

Exam held in Sikar, प्री डीएलएड परीक्षा
सीकर में आयोजित हुई प्री डीएलएड परीक्षा

By

Published : Aug 31, 2020, 9:30 PM IST

सीकर.जिले में सोमवार को प्री डीएलएड परीक्षा संपन्न हुई. एक तरफ जहां नीट और जेईई की परीक्षाओं को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, इस परीक्षा के आयोजन को लेकर भी सरकार पर सवाल उठे थे. इसलिए परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को लेकर पर्याप्त तैयारियां की गई थीं.

सीकर में आयोजित हुई प्री डीएलएड परीक्षा

पढ़ें:झुंझुनू: सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों में बदलाव

केंद्र अधीक्षकों का दावा है कि सभी जगह परीक्षा कोरोना से संबंधित सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही आयोजित करवाई गई है. बता दें कि सीकर जिले में 119 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. इसके लिए 21,675 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. दोपहर 2 बजे शुरू हुई परीक्षा शाम 5 बजे खत्म हुई.

पढ़ें:धौलपुर में जिला जनाभियोग और सतर्कता समिति में 9 प्रकरणों का निस्तारण

कोरोना से संबंधित गाइडलाइंस के चलते अभ्यर्थियों को बिना मास्क लगाए सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया गया. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें भी तैनात की गई थी. सीकर के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र में 450 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. प्राचार्य पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया है. परीक्षा केंद्र के एक-एक कमरे में महज 15-15 अभ्यर्थियों को ही बिठाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details