नीमकाथाना(सीकर).राजस्थान सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को रन फॉर निरोगी राजस्थान का आयोजन हुआ. इस दौरान चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों और स्कूली छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली. बता दें कि राजकीय कपिल अस्पताल में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हुआ.
पहला सुख निरोगी काया का संदेश देते हुए राजकीय कपिल अस्पताल में हुए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी ने सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाई. सुरेश मोदी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मेडिकल कॉलेज हो इस दिशा में सार्थक प्रयास हुए हैं. सीकर में भी अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकेगा. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ नीमकाथाना में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलनी शुरू हुई हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य इंसान का पहला धन है. स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है. प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य की महत्ता को समझे और स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाएं.