राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नीमकाथाना में रन फॉर निरोगी राजस्थान के तहत निकाली प्रभात फेरी - सीकर में रन फॉर निरोगी

सीकर के नीमकाथाना में शनिवार को रन फॉर निरोगी राजस्थान का आयोजन हुआ. इस दौरान पहला सुख निरोगी काया का संदेश देते हुए राजकीय कपिल अस्पताल में हुए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी ने सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाई.

निमकाथाना की खबर,  neemkathana news,  नीमकाथाना में रन फॉर निरोगी,  Run for health in Neemkathana
नीमकाथाना में रन फॉर निरोगी

By

Published : Dec 21, 2019, 9:11 PM IST

नीमकाथाना(सीकर).राजस्थान सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को रन फॉर निरोगी राजस्थान का आयोजन हुआ. इस दौरान चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों और स्कूली छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली. बता दें कि राजकीय कपिल अस्पताल में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हुआ.

नीमकाथाना में रन फॉर निरोगी

पहला सुख निरोगी काया का संदेश देते हुए राजकीय कपिल अस्पताल में हुए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी ने सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाई. सुरेश मोदी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मेडिकल कॉलेज हो इस दिशा में सार्थक प्रयास हुए हैं. सीकर में भी अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकेगा. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ नीमकाथाना में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलनी शुरू हुई हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य इंसान का पहला धन है. स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है. प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य की महत्ता को समझे और स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाएं.

पढ़ेंः सीकर: ट्र्रांसफार्मर को ठीक करते समय करंट के चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत, दो घायल

प्रभात फेरी सबसे पहले कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी. विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के गुर बताए. रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं हाथों में नारे लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे. बाद में रन फॉर निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत सभा का आयोजन हुआ. जिसमें विधायक सुरेश मोदी, एसडीएम साधु राम जाट, बीसीएमओ डॉ. मुकेश डिग्रवाल, पीएमओ डॉक्टर जीएस तंवर, विकास अधिकारी राजू राम सैनी, सीडीपीओ संजय चेतानी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वैद्य प्रदीप शर्मा, सीपीओ सत्य प्रकाश टेलर सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details