सीकर.शहर के सांवली कस्बे में बनाए गए, डेडीकेटेड कॉविड सेंटर में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने हंगामा कर दिया. सभी मरीज अपने-अपने वार्ड से बाहर आ गए और अव्यवस्था को लेकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया.
हंगामा मचाने लगे पॉजिटिव मरीज जानकारी के मुताबिक यहां भर्ती एक डीडवाना की महिला ने सबसे पहले हंगामा शुरू किया. महिला का पूरा परिवार पॉजिटिव आया था. उनके यहां का एक बच्चा घर पर नानी के पास अकेला रह गया था. बच्चे की तबीयत खराब होने की सूचना मिली तो महिला ने बच्चे के पास जाने की जिद की लेकिन उसे रोक दिया गया. इसके बाद वहां मौजूद सभी पॉजिटिव मरीज अपने-अपने वार्ड से बाहर आ गए और सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा करने लगे.
मरीजों ने कहा कि समय पर उन्हें चिकित्सकीय व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. इसके साथ ही कुछ मरीजों ने बंदिशों को लेकर भी नाराजगी जताई. सूचना मिलने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण और CMHO डॉ. अजय चौधरी सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
पढे़ं-सीकर: टिड्डियों के प्रजनन के बाद अब 'फाका' बना किसानों के लिए परेशानी
अधिकारियों ने पॉजिटिव मरीजों से बात की और तुरंत उनकी समस्याओं के समाधान का निस्तारण करवाया. इसके अलावा जिस महिला के बच्चे को लेकर शिकायत थी उसको भी समझाकर शांत कराया गया. प्रशासन का दावा है कि यहां की व्यवस्था में कोई कमी नहीं है. कुछ छोटी-छोटी परेशानियों के बारे में जानकारी मिली थी तो उन्हें भी दूर कर दिया गया है.