सीकर.जिले की सात नगर पालिकाओं में गुरुवार को मतदान हुआ. जिले में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. पिछले कुछ सालों में यह पहला मौका है, जब जिले में इन निकायों के चुनाव में पूरी तरह से शांति रही है, जबकि पिछले दो चुनावों में जबरदस्त मारपीट की घटनाएं हुई थीं.
सीकर की सात नगर पालिकाओं में मतदान खत्म जानकारी के मुताबिक 5 बजे तक के आंकड़ों में जिले में 76.50 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले की रामगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, लोसल और खंडेला नगरपालिका के पार्षदों के लिए वोट डाले गए. जिले में लक्ष्मणगढ़ के एक बूथ पर एक बार तनाव हुआ. मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थीं और इसी वजह से मतदान का प्रतिशत काफी ऊपर रहा.
सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड के बाद भी मतदाता कतारों में लग हुए थे. मतदान के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा सहित आला अधिकारी दिनभर इलाके में गश्त पर रहे. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रशासन ने अभी से मतगणना के बाद भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें-मतदान केंद्र पहुंची 3.9 फीट की तबस्सुम, कहा- लोकतंत्र में विश्वास रखती हूं, इसलिए मतदान करने आई हूं...
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतगणना के बाद जिले में हिंसा हुई थी. इसको देखते हुए अभी से यह तय किया गया है कि जिले में किसी भी तरह का विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा. चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के अपने-अपने दावे हैं. पिछली बार 7 में से कांग्रेस के खाते में 5 और भाजपा के खाते में 2 सीट गई थी और इस बार भी रुझानों की बात करें तो ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है.