खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला कस्बे में नगरपालिका चुनावों को लेकर 25 वार्डों में पार्षदों को लेकर चुनाव हल्की नोक झोंक को छोड़कर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कुल मतदान 77.66 फीसदी हुआ. पिछली बार 73.92 फीसदी मतदान हुए थे. पिछली बार से 3.74 फीसदी मतदान ज्यादा हुआ. 17,519 मतदाताओं में से 13,605 मतदाताओं ने मतदान किया.
बता दें कि भाजपा और कांग्रेस को बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों का सहारा लेना होगा. निर्दलीय दोनों पार्टियों की गणित बिगाड़ रहे हैं. निर्दलीयों की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है. शुरुआती एक घंटे में बूथों पर मतदातओं कि लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी. सुबह दस बजे तक 20.01 फीसदी मतदान हुआ. बूथों पर सैनिटाइजर करने के बाद प्रवेश दिया गया. हालांकि कुछ बूथों पर इसको नजरअंदाज किया जा रहा था. बिना मास्क के आने वाले मतदाताओं को मास्क वितरण किए गए.
बूथों पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए गोले बनाए गए थे, लेकिन बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की गई थी. बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही. दोपहर एक बजे तक 52.97 फीसदी मतदान हुआ और तीन बजे तक 69.66 फीसदी और शाम 5 बजे तक 77.66 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर बाद केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ नहीं रही. सबसे ज्यादा मतदान वार्ड नंबर 9 के केंद्र संख्या 11 में 88.67 फीसदी हुआ और सबसे कम मतदान मतदान केंद्र संख्या 21, वार्ड नंबर 19 में 67.72 फीसदी रहा.
पर्यवेक्षक अरुण गर्ग और एडीएम धारा सिंह मीणा ने बूथों का निरीक्षण किया. कानूनी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, डीवाईएसपी ओमप्रकाश और सीआई राजेश कुमार सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.
नगर निकाय चुनाव: डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डों के लिए 64.17 फीसदी मतदान