राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी: मकर संक्रांति के पतंग पर भी राजनीतिक रंग - News of kite in Sikar

प्रदेश में पंचायती चुनाव और मकर संक्रांति का पर्व इस बार साथ-साथ है. मकर संक्रांति त्योहार के तीन दिन बाद ही पंचायती चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. वहीं, इस बार बाजारों में पतंगों पर राजनीतिक रंग भी चढ़ा हुआ है. जिसके कारण लोगों में राजनीतिक पतंग खरीदने का क्रेज ज्यादा है.

News of kite in Sikar, सीकर न्यूज
मकर संक्रांति पतंग

By

Published : Jan 2, 2020, 8:01 PM IST

सीकर. मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आने के साथ ही अब पतंगबाजी भी परवान चढ़ने लगी है. जिले के बाजारों में पतंगों की बिक्री जोरों पर है. वहीं, इस बार पतंगों पर राजनीतिक रंग भी चढ़ा हुआ है. इसकी वजह पंचायत चुनाव भी है. पंचायती चुनाव के कारण लोगों में राजनीतिक पतंग खरीदने का क्रेज ज्यादा है. वहीं, इस बार के पंचायती चुनाव में मोदी और राहुल गांधी भी पेच लड़ाते नजर आएंगे.

मकर संक्रांति की पतंग पर भी राजनीतिक रंग

पंचायत चुनाव और मकर संक्रांति का पर्व इस बार साथ-साथ है. इस त्योहार के तीन दिन बाद ही पहले चरण का मतदान होना है. बाजारों में पतंग बेचने वालों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अब नया तरीका निकाला है. बाजारों में जो पतंग बिक रहे हैं उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगे हैं. बाजारों में इन पतंगों की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है.

पढ़ें- Special: करोड़ों की लागत से हेरिटेज लुक वाला बृज विवि का नया भवन तैयार, अगले सप्ताह लोकार्पण

वहीं, कुछ पतंगों पर मोदी और राहुल गांधी के फोटो एक साथ लगे हैं और उन पर महासंग्राम लिखा है. पतंगों पर नेताओं की फोटो होने के कारण चुनाव के दौरान प्रचार भी आसानी से हो सकेगा. जिनको अपनी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करना होगा उसी की पतंगे ज्यादा उड़ सकेंगी. उधर, कुछ नेता तो अपने-अपने प्रत्याशी की फोटो लगे पतंग छपवाने की तैयारी में भी जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details