सीकर. मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आने के साथ ही अब पतंगबाजी भी परवान चढ़ने लगी है. जिले के बाजारों में पतंगों की बिक्री जोरों पर है. वहीं, इस बार पतंगों पर राजनीतिक रंग भी चढ़ा हुआ है. इसकी वजह पंचायत चुनाव भी है. पंचायती चुनाव के कारण लोगों में राजनीतिक पतंग खरीदने का क्रेज ज्यादा है. वहीं, इस बार के पंचायती चुनाव में मोदी और राहुल गांधी भी पेच लड़ाते नजर आएंगे.
पंचायत चुनाव और मकर संक्रांति का पर्व इस बार साथ-साथ है. इस त्योहार के तीन दिन बाद ही पहले चरण का मतदान होना है. बाजारों में पतंग बेचने वालों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अब नया तरीका निकाला है. बाजारों में जो पतंग बिक रहे हैं उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगे हैं. बाजारों में इन पतंगों की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है.