राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथकढ़ शराब जब्त

सीकर के नीमकाथाना में मंगलवार को कोतवाली थाना अधिकारी और सदर थाना अधिकारी आरएसी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया. साथ ही पुलिस ने दौरान एक मकान से अवैध शराब की पेटियां बरामद की. इस कार्रवाी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया.

सीकर न्यूज , Illegal handcuffs
सीकर में पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब शराब की जब्त

By

Published : May 18, 2021, 10:42 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत नयाबास गांव में मंगलवार को कोतवाली थाना अधिकारी और सदर थाना अधिकारी आरएसी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया. उसके साथ ही नयावास गांव में कई जगह दबिश दी. दबिश के दौरान एक मकान से अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई. हथकढ़ शराब में काम आने वाली वास भारी मात्रा में नष्ट की गई.

जिले के नीमकाथाना में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी और सदर थाना अधिकारी कस्तूर कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दबिश देकर नयाबास गांव से एक मकान से अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई वहीं दूसरी ओर हथकढ़ शराब में काम में ली जाने वाली भारी मात्रा में वाश को नष्ट किया.

कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए थे जिस पर नयावास गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके साथ ही कई जगह दबिश दी गई. दबिश के दौरान नयाबास में गांव में कैलाश उर्फ कालू के मकान से अवैध शराब की 19 पेटियां में 890 शराब के पव्वे बरामद की गई. आरोपी मौके से फरार हो गया.

वहीं, एक जगह हथकढ़ शराब में काम में ली जाने वाली भारी मात्रा में वास को नष्ट किया गया. कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि आगे भी इसी तरह की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते रहेंगे. साथ की लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान काफी संख्या में आरएसी के जवान पुलिस के साथ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details