सीकर. शहर में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से गुटखा और पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सीकर शहर में दो जगह रेड मारकर भारी मात्रा में गुटखा और पान मसाला बरामद किया है.
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी वंदिता राणा ने बताया कि काफी दिन से शहर में अवैध रूप से लॉकडाउन के दौरान गुटखा और पान मसाला बेचने की जानकारी मिल रही थी. ऐसे में मंगलवार को उद्योग नगर और शहर कोतवाली थाना पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर शहर में छापेमारी की गई.
पढ़ेंःराज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
पुलिस ने दो जगह दबिश देकर करीब 16 लाख रुपए की कीमत का गुटखा और पान मसाला बरामद किया है. इनमें से 5 लाख का गुटखा उद्योग नगर थाना से जब्त किया है और 11 लाख का शहर कोतवाली पुलिस ने उद्योग नगर थाना पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःब्यूटी पार्लर-सैलून पर कोरोना संकटः कामगार बोले- साहब...हम बेरोजगार हो गए
राशन के साथ चोरी-छिपे आ रहा है गुटखा
गिरफ्तार किए गए सभी 9 लोगों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस मान रही है कि राशन के साथ चोरी-छिपे यह लोग बाहर से गुटका ला रहे हैं और सीकर में लाकर बेच रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इसके लिए विशेष टीम का गठन किया है, जो लगातार ऐसे लोगों पर निगरानी रखेगी. बता दें कि पूरे देश में इन-दिनों लॉकडाउन है. ऐसे में गहलोत सरकार ने पान और गुटखा की बिक्री पर रोक लगा दी है. वहीं तस्कर खुलेआम तस्करी कर रही है.