राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर वाहन चोरी मामला: 3 और लग्जरी गाड़ियां बरामद - सीकर वाहन चोरी गैंग

सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को नंबर बदल कर चोरी की गाड़ियां बेचने वाले गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. बुधवार को पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 और लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी गाड़ियां बरामद होने की संभावना है.

stolen vehicles recovered in Sikar, Sikar vehicle theft gang disclosure
सीकर वाहन चोरी मामला

By

Published : Jan 13, 2021, 4:00 PM IST

सीकर. उद्योग नगर थाने में एक दिन पहले पकड़े गए पांचों बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि और भी कई गाड़ियां बरामद हो सकती हैं.

सीकर वाहन चोरी मामले में पुलिस ने 3 और गाड़ियां की बरामद

सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक दिन पहले ही इस गिरोह का खुलासा किया था और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. यह लोग दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां खरीदते थे और उसके बाद उनके नंबर और चेचिस नंबर चोरी की गाड़ियों पर लगा देते थे. इसके बाद इन गाड़ियों को महंगे दामों पर बेच देते थे. चोरी की ज्यादातर गाड़ियां यूपी का एक गिरोह है, जो इनको लाकर देता था.

पढ़ें-सीकर: चोरी की गाड़ियां बेचने वाले गिरोह का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीन गाड़ियां सीकर में एक बाड़े में छिपाकर रखी गई हैं. इस पर पुलिस टीम ने बाड़े में दबिश दी और गाड़ियां बरामद कर ली हैं. पुलिस का कहना है कि जो गिरोह इनको गाड़ियां चुरा कर देता था, उसका सरगना यूपी का रहने वाला है और उसकी भी तलाश की जा रही है. अब तक इन आरोपियों से 9 लग्जरी गाड़ियां बरामद हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details