सीकर. उद्योग नगर थाने में एक दिन पहले पकड़े गए पांचों बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि और भी कई गाड़ियां बरामद हो सकती हैं.
सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक दिन पहले ही इस गिरोह का खुलासा किया था और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. यह लोग दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां खरीदते थे और उसके बाद उनके नंबर और चेचिस नंबर चोरी की गाड़ियों पर लगा देते थे. इसके बाद इन गाड़ियों को महंगे दामों पर बेच देते थे. चोरी की ज्यादातर गाड़ियां यूपी का एक गिरोह है, जो इनको लाकर देता था.