राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकरः व्यापार मंडल की ओर से पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित, बैंक डकैती को किया था नाकाम - केनरा बैंक में लूट की वारदात

सीकर में सोमवार को व्यापार मंडल की ओर से पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया. बता दें कि शहर के औद्योगिक क्षेत्र में 4 दिन पहले एक बैंक में डकैती की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया था.

पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित, Police personnel honored
पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

By

Published : Oct 12, 2020, 7:23 PM IST

सीकर. शहर के औद्योगिक क्षेत्र में 4 दिन पहले एक बैंक में डकैती की बड़ी साजिश को नाकाम करने वाले पुलिस कर्मियों का व्यापार मंडल की ओर से सम्मान किया गया. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उद्योग नगर थाने में इन सिपाहियों का सम्मान किया.

पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

बीते 8 अक्टूबर को सुबह-सुबह केनरा बैंक में एक हथियारबंद बदमाश घुस गया था और उसने बैंक के सभी कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया था. आरोपी के कुछ और साथी बाहर थे और करीब 1 करोड़ रुपए की डकैती की योजना थी. इस चोरी की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद आरोपी वहां से भागने लगा. उसके पास हथियार होने के बाद भी उद्योग नगर थाने के कॉन्स्टेबल देवीलाल और दुर्गा राम ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में निजी स्वयंसेवी संगठनों की अनोखी पहल...आयुर्वेदिक पौधे और काढ़ा का कर रहे वितरण

आरोपी ने इन दोनों कॉन्स्टेबल को पिस्टल दिखाकर कई बार गोली मारने की धमकी दी, लेकिन इसके बाद भी इन्होंने जान की परवाह नहीं करते हुए उसे पकड़ लिया. इसी वजह से व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाने पहुंचे और इन को सम्मानित किया. इस दौरान थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे को भी सम्मानित किया गया.

ये था मामला

सीकर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक में गुरुवार को सुबह बैंक खुलते ही एक व्यक्ति लूट के इरादे से बैंक में घुस गया. उसके हाथ में बंदूक थी और उसने सभी कर्मचारियों को गन पॉइंट पर रखा था. इसी बीच पुलिस के पहुंचने से पहले ही लुटेरा वहां से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details