राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाटूश्याम लक्खी मेला: VIP दर्शन को लेकर आपस में ही भिड़ गए दो पुलिस अधिकारी

खाटूश्याम जी में चल रहे बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले में शुक्रवार रात पुलिस के आला अधिकारी आपस में ही भिड़ गए. विवाद वीआईपी दर्शन को लेकर हुआ और आखिर में कलेक्टर और एसपी को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. इसके बाद गेट को भी बंद कर दिया गया.

Sikar News, खाटूश्याम लक्खी मेला
खाटूश्याम लक्खी मेले में आपस में ही भिड़े पुलिस के अधिकारी

By

Published : Mar 7, 2020, 12:09 PM IST

सीकर. खाटूश्याम जी में चल रहे बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले में शुक्रवार रात पुलिस के आला अधिकारी ही आपस में भिड़ गए. विवाद वीआईपी दर्शन को लेकर हुआ और आखिर में कलेक्टर और एसपी को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. इसके बाद गेट को भी बंद कर दिया गया.

खाटूश्याम लक्खी मेले में आपस में ही भिड़े पुलिस के अधिकारी

बताया जा रहा है कि वीआईपी गेट को कलेक्टर एसपी के आदेश पर बंद कर दिया गया था. इस गेट पर प्रशिक्षु आरपीएस जरनैल सिंह की ड्यूटी थी. इसी दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी कुछ लोगों को लेकर पहुंचे और उन्हें वीआईपी दर्शन के लिए ले जाने लगे. इस बात का प्रशिक्षु आरपीएस ने विरोध किया तो सुरेंद्र सैनी ने उन्हें कहा कि वो भी इंस्पेक्टर है. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया.

पढ़ें:खाटू मेला: नगर भ्रमण पर निकले बाबा श्याम, बारिश ने डाला व्यवस्था में खलल

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के कुछ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विवाद सुलझाने की कोशिश की. लेकिन, प्रशिक्षु आरपीएस ने गेट पर ताला लगा दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास एसपी का आदेश है कि गेट नहीं खोलना है. काफी देर तक यहां पर विवाद की स्थिति बनी रही. इसके बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे. सभी समझाइश कर मामले को शांत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details